Shilpa Shetty के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, Lucknow में दर्ज हुआ केस | वनइंडिया हिंदी

2020-07-08 1,927

Shilpa Shetty: Name of Shilpa Shetty used in Lucknow based company, case registered. Shilpa Shetty, known for her fitness in Bollywood stuck in a problem. A case has been registered against crores of fraudsters in Lucknow in the name of actress Shilpa. A case has been registered in Hazratganj on charges of cheating on six people including Kiran Bawa.

शिल्पा शेट्टी के नाम पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में जालसाझों के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिल्पा शेट्टी के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज की है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में लखनऊ के हजरतगंज में एयोसिस स्पा एंड वैलनेस कंपनी के मालिक और कंपनी के बाकी स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

#ShilpaShetty #Lucknow #UttarPradesh